होशंगाबाद नगर: नर्मदापुरम: विवेकानंद घाट पर आश्विन कृष्ण पक्ष नवमी पर श्रद्धालुओं ने पितृ पक्ष में विधि विधान से किया तर्पण
नर्मदा पुरम के विवेकानंद घाट पर सोमवार को अश्वनी कृष्ण पक्ष नवमी पर पितृपक्ष पर विधि विधान से सुबह करीब 11:00 तक पितृपक्ष में पितरों को तर्पण दिया गया मान्यता अनुसार मां नर्मदा नदी के तट पर पितरों को तर्पण देने से पूर्वजों को मोक्ष की प्राप्ति होती है इसी के चलते पितृपक्ष में प्रतिदिन श्रद्धालु तर्पण करते हैं वही आज सोमवार को विशेष तर्पण कार्यक्रम हुआ।