मेघनगर: मेघनगर के विश्व विख्यात फुट तालाब मंदिर में नवरात्रि गरबा महोत्सव का शुभारंभ, शुभ मुहूर्त पर माताजी की मूर्ति स्थापित
झाबुआ जिले के मेघनगर तहसील में विश्व फुट तालाब मंदिर पर, नवरात्रि पर ऊपर गरबा महोत्सव का शुभारंभ, माता जी की मूर्ति स्थापना शुभ मुहूर्त में सुरेश चंद्र पूरणमल एवं उनके परिवार जैन परिवार की उपस्थिती मे किगई, हजारों की संख्या में नवरात्रि महोत्सव पर आये श्रद्धांलूवो के बैठने की व्यवस्था महिला एवं पुरुषों की अलग-अलग की गई।