बारा: बारा तहसील क्षेत्र में खाद वितरण की स्थिति, किसान परेशान
Bara, Allahabad | Sep 16, 2025 बारा तहसील क्षेत्र में यूरिया खाद की किल्लत से किसान बेहाल हैं।किसान चिलचिलाती धूप में घंटों लंबी लाइन में खड़े होकर खाद का इंतजार करते हैं,लेकिन कुछ देर बाद उन्हें यह सूचना मिलती है कि खाद खत्म हो गई है।आज मंगलवार दोपहर समय लगभग 12:00 के आसपास किसान मीडिया से रूबरू होते हुए बताएं कि प्रशासनिक अधिकारी इस पर जल्द से जल्द हम किसानों की समस्याओं का समाधान करें।