खालवा: खालवा थाने में एकता दौड़ का आयोजन
Khalwa, Khandwa | Oct 31, 2025 लोह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष में शुक्रवार को थाना खालवा द्वारा एकता दौड़ (रन फॉर यूनिटी) का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रातः 9 बजे थाना परिसर खालवा से किया गया।जिसमें छात्र-छात्राओं ने उत्साह पूर्वक भाग लिया। एकता दौड़ थाना खालवा बाजार चौक अनाज मंडी बाईपास होते हुए वापस थाना खालवा पहुंची।जहां दौड़ का समापन किया गया।