शाजापुर: रामपुरा मेवासा में तालाब में बकरी बचाने के प्रयास में डूबे तीन युवक, एक की मौत
शाजापुर जिले के ग्राम रामपुरा मेवासा में एक तालाब में बकरी बचाने के प्रयास में तीन युवक डूब गए। इस हादसे में 14 वर्षीय अजय नायक की मौत हो गई, जबकि दो अन्य युवकों को सुरक्षित बचा लिया गया।जानकारी के अनुसार, अजय, आकाश और नितेश नामक तीनों युवक अपनी बकरियां चराने जंगल की ओर गए थे। इसी दौरान एक बकरी तालाब में पानी पीने गई और अचानक गहरे पानी में गिर गई।