भेल्दी थानाक्षेत्र के राजा चौक के पास यात्रियों से भी हुई सीटी राइड बस अचानक अनियंत्रित होकर गड्डे में गिर गयी जिससे बस में सवार यात्रियों को मामुली चोटे आई । शनिवार की सुबह सात बजे थानाध्यक्ष ने बताया कि भेल्दी से छपरा की तरफ जाने के दौरान राजा चौक के पास यह दुर्घटना हुई है सभी यात्री सुरक्षित है। पुलिस जांच कर रही है।