प्रतापगढ़: सिविल लाइन स्थित इन्दिरा भवन में इंदिरा गांधी की जयंती पर आयोजित हुई विचार गोष्ठी
सिविल लाइन इलाके के इन्दिरा भवन में बुधवार दोपहर 3 बजे जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा इंदिरा गांधी की जन्म जयंती पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिलाध्यक्ष डॉ.नीरज त्रिपाठी ने कहा कि इंदिरा गांधी जी एक दूरदर्शी और साहसी नेता थीं। उनकी नीतियों ने भारत को वैश्विक मंच पर मजबूत पहचान दिलाई। कार्यक्रम में कई कांग्रेस नेता उपस्थित रहे।