सरैयाहाट: सरैयाहाट/गोड्डा: सांसद निशिकांत दुबे ने सर्वाधाम में नए रेलवे हाल्ट स्टेशन का किया शिलान्यास
सरैयाहाट/गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने मंगलवार 5, 00पीएम को सरैयाहाट के सरवाधाम नये रेलवे हाल्ट स्टेशन निर्माण का शिलान्यास किया, शिलान्यास के दोरान आसनसोल डीआरएम विनीता श्रीवास्तव व वरीय रेलवे पदाधिकारी मौजूद थे।सांसद ने कहा सरवाधाम नये रेलवे हाल्ट स्टेशन निर्माण से यहां के दुध,सांग सब्जी बेचने वाले व्यवसाईयो के अलावा छात्रों आम लोगों को काफी लाभ मिलेगा।