गोरमी: गोरमी नगर में समाजसेवियों ने आवारा गायों को गोरमी चौराहे पर दूध पिलाकर की जन सेवा
Gormi, Bhind | Sep 18, 2025 गोरमी नगर में आवारा गाय जगह जगह घूम रही है। जिसके चलते मुख्य सड़कों पर गायों के झुंड बैठे रहते हैं। गुरुवार को लगभग 7:00 बजे गोरमी नगर के समाजसेवियों ने बाजार से दूध खरीदा एवं गोरमी चौराहे पर बैठी गायों को दूध पिलाकर जन सेवा की। एवं गायों के गले में रेडियम बांधने के लिए भी योजना बनाई जा रही है।