श्री सिद्ध हनुमान मंदिर की 126वीं महाआरती में पंडित मोरध्वज वैष्णव हुए शामिल
Sakti, Sakti | Oct 15, 2025 सक्ती नगर के प्रसिद्ध श्री सिद्ध हनुमान मंदिर परिवार की १२६ वीं महाआरती में पंडित मोरध्वज वैष्णव कोसमंदा ने श्री सिद्ध हनुमान परिवार के साथ इक्यावन दीपों की महाआरती हनुमान लला को अर्पित किया। इन पलों में पुजारी ओम प्रकाश वैष्णव ने पूजन आरती कराया तो वहीं नारायण प्रसाद मौर्य ने कार्यक्रम का सफल संचालन किया।