गोविंदपुर: खरनी में आज से तीन दिवसीय जिला स्तरीय दिनी तबलीगी इजतिमा शुरू, जुम्मे की नमाज में उमड़ी लाखों की भीड़
गोबिंदपुर थाना क्षेत्र के बरियो पंचायत के खरनी में तीन दिवसीय जिला स्तरीय दिनी तबलीगी इजतिमा शुक्रवार की दोपहर 12 बजे से हुआ शुरु जुम्मे की नमाज में लाखों की संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग हुए उपस्थित. वहीं जुम्मे की नमाज के बाद देश के अमन चैन के लिए दुआ के लिए लाखों हाथ उठें. बता दें कि तीन दिवसीय जिला स्तरीय दिनी तबलीगी जमात में विभिन्न क्षेत्रों से मुस्