भूपालसागर: आकोला में भक्तिमय उमंग से सजा खाटू श्याम जन्मोत्सव, भजन संध्या में गूंजे श्रद्धा के सुर और दीपों की ज्योति
नंदलाल तेली ने शनिवार रात 10 बजे बताया कि भूपालसागर उपखंड के आकोला और सूरपुर क्षेत्र में देव उठनी एकादशी का पर्व धार्मिक उल्लास के साथ मनाया गया। घर-घर देव पूजा हुई और दीपक की ज्योति से आस्था का उजाला फैला। वहीं आकोला नगर में महादेव मंदिर के तत्वावधान में "एक शाम खाटू श्याम के नाम" पर भव्य भजन संध्या का आयोजन हुआ। प्रसिद्ध भजन गायक किशोर रावल, नीलू सामरिया औ