दांतारामगढ़: रानोली के पास दो बाइकों की भिड़ंत में बाइक सवार युवक घायल हुआ
सीकर की रानोली के पास शुक्रवार शाम को दो बाइकों की आमने-सामने की भिड़ंत में बाइक सवार एक युवक घायल हो गया। जानकारी के अनुसार गोविंदपुर निवासी विजेंद्र बाइक पर सवार होकर जा रहा था। इस दौरान रानोली के पास एक बाइक में उसे टक्कर मार दी। जिससे वह घायल हो गया। बाद में उसे 108 एंबुलेंस से उपचार के लिए पलसाना के राजकीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया।