बबेरू: भभुवा गांव के पास पैदल जा रही महिला को बाइक सवार ने मारी टक्कर, महिला और बाइक सवार दोनों गंभीर रूप से घायल
Baberu, Banda | Oct 17, 2025 मरका थाना क्षेत्र के कलाना गांव की रहने वाली महिला कुंती देवी पत्नी चंद्रावली उम्र 60 वर्ष कुमार चौराहा पैदल जा रही थी, तभी बाइक सवार कुशल पुत्र शत्रुघ्न उम्र 19 वर्ष निवासी सांडा थाना मरका ने भभुवा गांव के पास टक्कर मार दिया,जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए,जिसमें दोनो को सीएचसी में भर्ती कराया,जिसमें कुंती को जिला अस्पताल रिफर कर दिया है।