लोहाघाट: दीपावली का त्यौहार समाप्त होने के बाद प्रवासियों का मैदानी क्षेत्रों में लौटने का क्रम जारी है
शनिवार को उत्तराखंड रोडवेज परिवहन निगम के वरिष्ठ स्टेशन प्रभारी जगदीश नारायण ने अपराह्न तीन बजे बताया कि लोहाघाट से मैदानी क्षेत्रों के लिए 12 बसों का संचालन किया गया। जिसमें दिल्ली के लिए चार, देहरादून के लिए दो, बरेली, गुरुग्राम, फरिदाबाद, पोंटा साहिब, हल्द्वानी, नैनीताल के लिए एक-एक बस का संचालन किया। ज़ब कि टनकपुर तक एक अतिरिक्त बस चलाई गई।