मेदिनीनगर सदर थाना क्षेत्र के खनवा में सोमवार देर शाम 8 बजे भीषण सड़क हादसे में स्कूटी सवार बीएड की छात्रा 27 वर्षीय आशा कुमारी की मौके पर ही मौत हो गई। आशा आदर्श नगर, भट्ठी मोहल्ला की रहने वाली थीं और जीएलए कॉलेज में बीएड (सत्र 2023-25) की छात्रा थीं। वह सिक्की कला विद्यालय से शिक्षण अभ्यास पूरा कर अपने पति और 7 माह की बच्ची के साथ स्कूटी से घर लौट रही थीं।