बनखेड़ी: त्योहार से पहले बनखेड़ी का बाजार बना अव्यवस्था का अड्डा, यातायात और नगरपालिका की निगरानी नहीं
बनखेड़ी। दीपावली पर्व नजदीक है और नगर का त्यौहारी बाजार इस समय अव्यवस्था के चरम पर है। खरीदारी की बढ़ती भीड़ के बीच सड़कों पर अनियंत्रित तरीके से लगी अस्थायी दुकानों और वाहनों के जमावड़े ने पूरे बाजार को अस्त व्यस्त कर रखा है।