महाराजगंज: चौक N.P में दुकान की सफाई के दौरान युवक करंट की चपेट में आकर झुलसा
शनिवार शाम 4:00 बजे नगर पंचायत चौक में शनिवार दोपहर एक युवक दुकान की सफाई के दौरान करंट की चपेट में आकर झुलस गया। मिली जानकारी के अनुसार वार्ड नंबर दो निवासी मुन्ना यादव (25 वर्ष) अपनी बीज भंडार की दुकान की सफाई कर रहा था, तभी वह विद्युत बोर्ड से निकले खुले प्लग के संपर्क में आ गया।करंट लगते ही वह जोर से चीख पड़ा और झुलस कर मौके पर गिर गया साथियों ने तुरंत स