मंझनपुर: नैनुआ सलेमपुर में किसान के घर में लगी आग, दीपक से भड़की लपटों में 5 लाख का सामान जल गया
कौशांबी थाना क्षेत्र के नैनुआ सलेमपुर गांव में एक किसान के घर में आग लग गई। दीपक से भड़की इन लपटों में घर का सारा सामान, गहने और नकदी जलकर राख हो गया। किसान रामलौटन के अनुसार, इस घटना में उन्हें लगभग 5 लाख रुपये का नुकसान हुआ है। यह घटना कौशांबी थाना क्षेत्र के नैनुआ सलेमपुर गांव में रामलौटन पुत्र सूरज दीन के घर पर हुई। सोमवार रात करीब 11 बजे हुई है।