मधुपुर के डालमियां कूप के पास स्थित शराब दुकान में अज्ञात चोरों द्वारा चोरी का असफल प्रयास किए जाने का मामला सामने आया है।इस संबंध में दुकान के स्टाफ आशिष ने बताया कि जब सुबह दुकान खोली गई,तभी एक व्यक्ति ने सूचना दी कि दुकान के पीछे की दीवार कटी हुई है।सूचना मिलते ही स्टाफ ने जाकर देखा,जहां दीवार काटकर अंदर प्रवेश करने की कोशिश करने के निशान मिले हैं।