कोटा: रतनपुर वार्ड नं 5 रानीपारा के घर में घुसा सांप, पार्षद और साथी ने रेस्क्यू कर रामटेकरी के जंगल में छोड़ा
Kota, Bilaspur | Oct 11, 2025 शनिवार को रानीपारा के घर में कोबरा सांप घुस जाने से अफरा तफरी मच गई।सांप घर के पूजा कक्ष में प्रवेश कर पूजा स्थल पर कुंडली मारकर बैठ गया।परिजन घबराकर तत्काल वार्ड पार्षद मनोज पाटले और उनके साथी को सूचना दी जिन्होंने मौके पर पहुंचकर सावधानी पूर्वक रेस्क्यू कर सांप को सुरक्षित रूप से पड़कर रामटिकरी में छोड़ा तब घर वालों ने राहत की सांस ली और खतरा टल गया