सारठ: क्षेत्र के दर्जनों छठ घाटों पर डूबते सूर्य को अर्घ्य देने के लिए उमड़ी भीड़, सारठ खरवा जोरिया घाट पर जमे रहे लोग
Sarath, Deoghar | Oct 27, 2025 लोक आस्था व सूर्य उपासना का महापर्व छठ के तीसरे दिन सोमवार शाम 6 बजे तक छठ घाटों में डूबते सूर्य को अर्घ्य दिया गया। सारठ खरवा जोरिया समेत दर्जनों घाटों पर अर्घ्य देने के लिए लोगों की भीड़ देखी गई। खरवा जोरिया घाट पर समिति द्वारा पूरी सफाई, वॉशरूम व लाइटिंग की व्यवस्था की गई थी। विधि व्यवस्था के लिए पुलिस अधिकारी व जवान, इमरजेंसी के लिए एम्बुलेंस भी मौजूद थी