अनूपगढ़: घग्घर नदी से प्रभावित किसानों ने कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा से नुकसान की भरपाई की मांग की
राजस्थान के कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीना के द्वारा आज अनूपगढ़ विधानसभा का दौरा किया गया। उनके दौरे के दौरान घग्घर नदी से प्रभावित किसानों ने फसलों के हुए नुकसान की जानकारी दी। किसान कश्मीर सिंह ने आज रविवार शाम 6 बजे बताया कि कृषि मंत्री से किसानों के हुए नुकसान की भरपाई की मांग की गई है। इस पर किसानों को कृषि मंत्री के द्वारा सकारात्मक आश्वासन भी दिया गया।