छीपाबड़ोद: छीपाबड़ौद लहुसन मंडी हरनावदा जागीर में 2576 क्विंटल आवक दर्ज हुई
छीपाबड़ौद की लहसुन मंडी हरनावदा जागीर छीपाबड़ौद में शनिवार को लहसुन की नीलामी संपन्न हुई। आज देशी लहसुन बेस्ट क्वालिटी और फुल गोला माल 5685 रुपए से लेकर 7500-8020 रुपए प्रति क्विंटल तक बिका। एवरेज क्वालिटी का भाव 2815 रुपए से लेकर 5105-5200 रुपए प्रति क्विंटल रहा। वहीं छोटे माल की कीमत 1800 रुपए से लेकर 2150-2400 रुपए प्रति क्विंटल रही। आज कुल 677 ट्रैक्टर