बिलारी: देहरादून आपदा में किस्मत से बचे बिलारी के गांव मुड़िया जैन निवासी अमरपाल के सामने मौत का मंजर, वीडियो वायरल
देहरादून आपदा में किस्मत से बचे बिलारी के गांव मुड़िया जैन निवासी अमरपाल के सामने मौत का मंजर सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल अमरपाल ने देहरादून आपदा के बारे में बताया कहां की बादल फटने से 6 फीट ऊंचा पानी आ गया ट्रैक्टर टोली भी बह गया मेरी पत्नी का हाथ मेरे हाथ में था पत्थर टकराने से हाथ छूट गया मैं पेड़ पकड़ लिया और पेड़ को नहीं छोड़ा।