इटावा: सिविल लाइन इलाके के विचारपुरा कोठी के पास ट्रेन की चपेट में आने से भट्टा मजदूर की दर्दनाक मौत, परिजनों में मचा कोहराम
Etawah, Etawah | Nov 28, 2025 सिविल लाइन थाना क्षेत्र के विचारपुरा कोठी के पास गुरुवार रात ट्रेन की चपेट में आने से विवेक पुत्र बाल किशन जाटव 18 निवासी नगला बाबा सिविल लाइन गंभीर रूप से घायल हो गया। उपचार के लिए सैफई भेजा गया जहां इलाज दौरान शुक्रवार तड़के सुबह 5 बजे मृत्यु हो गई। चाचा सोनपाल ने बताया भतीजा गुरुवार शाम साढ़े 7 बजे घर से कोठी विचारपुरा जाने की कहकर निकला था।