लंभुआ: बीती रात लंभुआ थाना क्षेत्र के धरियामऊ गांव में निर्माणाधीन मकान की छत गिरी, जिलाधिकारी ने मलबे में दबे लोगों की तलाश जारी की
सुल्तानपुर जिले के लंभुआ क्षेत्र में सोमवार का दिन काला रहा दरअसल यहां सोमवार की रात करीब 8 बजे धरियामऊ गांव के रहने वाले रामतीरथ गुप्ता के नवनिर्मित मकान की छत अचानक एकाएक भरभरा गिर पड़ी और इस छत के नीचे 7 मजदूर दब गए देर शाम हुई ये घटना जंगल में आग की तरह फैल गई खुद जिले के जिलाधिकारी और कप्तान ने घटना की कमान खुद संभाली और घटनास्थल पर पहुंच गए फिर अयोध्या