मधेपुर: पचही निवासी झंझारपुर प्रेस क्लब से जुड़े पत्रकार बिंदु जी के पिता भूपेंद्र कुमार सिंह का निधन, बुद्धिजीवियों ने जताया शोक
मधेपुर प्रखंड के पचही गांव निवासी मृदुभाषी व समाजसेवी वृद्ध भूपेंद्र कुमार सिंह(77) का बुधवार रात हृदयाघात से निधन हो गया। उनका अंतिम संस्कार गुरुवार को पचही गांव में ही किया गया। वे झंझारपुर प्रेस क्लब से जुड़े पत्रकार विशेश्वर कुमार उर्फ बिंदु के पिता थे।