सोहागपुर: कमिश्नर कार्यालय के अमरकंटक सभागार में जनसुनवाई आयोजित, कमिश्नर ने समस्याओं के त्वरित निराकरण के निर्देश दिए
कमिश्नर शहडोल संभाग श्रीमती सुरभि गुप्ता की अध्यक्षता में कमिश्नर कार्यालय के अमरकंटक सभागार में मंगलवार की दोपहर 12 बजे लगभग जनसुनवाई आयोजित हुई, जिसमें दूर-दराज से आए ग्रामीणों ने अपनी समस्याएं प्रस्तुत कीं। ग्राम असवारी निवासी रामरती सिंह ने पीएम आवास की तृतीय किश्त, चुहिरी की सुमन नापित ने मुख्यमंत्री कल्याणी विवाह सहायता दिलाने मांग की है।