मुरैना शहर के फाटक बाहर क्षेत्र में नगर निगम द्वारा हटाई गई अवैध सब्जी मंडी एक बार फिर सड़क पर लौट आई।पूर्व में निगम ने ठेले वालों को बड़ोखर क्षेत्र में स्थान देकर व्यवस्थित मंडी बनाई थी,लेकिन कुछ विक्रेताओं ने नियम तोड़कर दोबारा अतिक्रमण शुरू कर दिया। शिकायतों पर आज शनिवार को निगम अमला पहुंचा,जिसे देख ठेले वाले भाग निकले।अमले ने सड़क खाली कराई और चेतावनी