हसपुरा: हसपुरा छठी अहरा तालाब सहित विभिन्न छठ घाटों पर छठ व्रतियों ने लोक आस्था के महापर्व में डुबते सूर्य को अर्ध अर्पित किया
हसपुरा बाजार के छठी अहरा तालाब सहित डुमरा , सलेमपुर, ईटवां,टाल, मलहारा, चनहट, जखौरा, पीरू के अलावा विभिन्न तालाब व पुन पुन नदी के छठ घाटों पर सोमवार की शाम डुबते सूर्य भगवान को छठ व्रतियों ने अर्ध अर्पित किया।किसी तरह की छठ व्रतियों को परेशानी नहीं हो स्वयं सेवी संस्था व पुलिस बल गश्ती में लगे हुए थे।