कांकेर: नेशनल हेराल्ड फैसले के बाद कांकेर में उबाल, कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाजपा कार्यालय का किया घेराव, पुलिस से हुई झड़प
नेशनल हेराल्ड और यंग इंडिया मामले में न्यायालय के फैसले के बाद गुरुवार कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कांकेर में भाजपा जिला कार्यालय का घेराव किया। राजीव भवन से निकाले गए जुलूस को अलबेलापारा स्थित भाजपा कार्यालय के पास पुलिस ने रोका, जिस पर प्रदर्शनकारी बैरिकेडिंग तोड़ते हुए आगे बढ़े। इस दौरान पुलिस और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच नोकझोंक व झूमाझटकी हुई।