देवरी: धनतेरस पर खरीदारी के लिए बाज़ारों में उमड़ी भीड़, जेवर और बर्तन की दुकानों पर रही रौनक
Deori, Giridih | Oct 18, 2025 देवरी प्रखंड चतरो, बाजार सहित अन्य बाजारों में धनतेरस को लेकर शनिवार लगभग 7 बजे को जहां बाजार में दिन भर चहल पहल रहा वही भारी संख्या में लोग बाजार में धनतेरस के अवसर पर खरीदारी करने के लिए बजार पहुंचे खास कर जेवर, वर्तन ओर फर्नीचर दुकानों में काफी संख्या में भीड़ भाड़ देखा गया जो देर शाम तक लोग खरीदारी करते नजर आए