जरमुण्डी: कटहरा पहड़ीडीह गांव में तालाब में डूबने से 16 वर्षीय योगेंद्र राय की मौत, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
Jarmundi, Dumka | Sep 27, 2025 जरमुंडी थाना क्षेत्र अंतर्गत जरमुंडी प्रखंड के कटहरा पहड़ीडीह गांव में शनिवार को तालाब से 16 वर्षीय योगेंद्र राय पिता नूनू धर राय का शव जरमुंडी पुलिस ने बरामद किया। मामले को लेकर पुलिस द्वारा यूडी केस दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए दुमका शनिवार 1:00 बजे भेज दिया।घर के लोग काफी परेशान है रो-रोकर सभी का बुरा हाल है। ग्रामीणों की घटना स्थल पर लगी भीड़।