सवायजपुर: मुंडेर गांव में संदिग्ध परिस्थितियों में भूसे के कूप में लगी आग, 20 कुंटल भूसा जलकर हुआ नष्ट
मुंडेर गांव में सोमवार देर शाम को भूसे के एक कूप में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई, ग्रामीणों ने निजी संसाधनों से किसी तरह आग पर काबू पाया लेकिन तब तक करीब 20 कुंटल भूसा जल चुका था। कूप मालिक ने किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा रंजिशन आग लगाने का आरोप लगाया और मुआवजे की मांग की।