बारा: भीटा सुजावन देव धाम में लगने वाला मेला हुआ शुरू, यमुना तट पर श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ा, सुरक्षा में पुलिस बल तैनात
Bara, Allahabad | Oct 22, 2025 घूरपुर क्षेत्र के भीटा सुजावन देव मंदिर परिसर में आज बुधवार सुबह समय लगभग 07:00 बजे से ही दो दिवसीय भव्य मेला बड़े धूमधाम से शुरू हो गया है। परंपरा और आस्था से जुड़ा यह मेला प्रयागराज का दूसरा सबसे बड़ा मेला माना जाता हैं। जो न केवल जिले बल्कि आसपास के जनपदों के लोगों को भी अपनी ओर आकर्षित करता है।