चंदपा थाना छेत्र के गॉव मितई मे आज रविवार सुबह 10.30 बजे के लगभग वेखौफ हमलावरो ने घर के बाहर खडे एमएससी के छात्र को तमचा सीने से सताकर गोली मार दी! जिससे इलाके मे दहशत फैल गयी!परिजनों द्वारा घायल को तत्काल जिला अस्पताल लाया गया डॉक्टरो ने प्रथम उपचार देने के बाद यायल को आगरा के लिए रेफर कर दिया हैँ मोके पर पहुंची पोलिस मामले की जांच पड़ताल मे जुट गयी हैँ!