नीमडीह: 53 घंटे बाद शुरू हुई चांडिल-पुरूलिया मार्ग की डाउन लाइन
बीते शनिवार की अलेह सुबह करीब तीन बजे नीमडीह थाना क्षेत्र के पितकी उगडीह के चांडिल रेलवे स्टेशन से महज दो सौ मीटर की दूरी पर दो रेल मालगाड़ी की जबरजस्त टक्कर हो गई थी. जिससे दोनों मालगाड़ी के करीब 22 बोगियां (22 डिब्बे) रेल पटरी से उतर गया था. जिससे चांडिल -पुरूलिया के अप और डाउन दोनो लाइन व चांडिल - मुरी रेलखंड पर रेलवे का परिचालन बंद हो गई थी.