बाराहाट: धोरैया-पंजवारा मार्ग पर सड़क हादसे में पिकअप की टक्कर से 2 बाइक सवार युवकों की मौके पर मौत
Barahat, Banka | Nov 6, 2025 धोरैया- पंजवारा मुख्य मार्ग पर गुरुवार शाम करीब 6:30 बजे भीषण सड़क हादसे में पिकअप वाहन की टक्कर से बाइक सवार दो युवक की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान रामकोल निवासी संतोष यादव और सोनू कुमार यादव के रूप में हुई है। दोनों युवक रामकोल से पंजवारा की ओर जा रहे थे। घटना की जानकारी मिलने के बाद पंजवारा पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया।