नोआमुंडी: टाटा स्टील, विजय आयरन ओर माइन और सारंडा वन प्रमंडल ने वन्य प्राणी सप्ताह मनाया
*टाटा स्टील, विजय आयरन ओर माइन और सारंडा वन प्रमंडल ने मनाया वन्य प्राणी सप्ताह* 8 अक्टूबर बुधवार को 11 बजे सारंडा स्थित बरायबुरू वन विश्राम गृह में वन्य प्राणी सप्ताह का समापन समरोह सारंडा वन प्रमंडल और विजय लौह अयस्क खदान , मेसर्स टाटा स्टील लिमिटेड के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया गया l इस सप्ताह, कम्पनी के द्वारा नजदीकी गाँवो के बच्चों में वन्य