बमोरी: धरावाला गांव: सिंचाई को लेकर छोटे भाई ने बड़े भाई से की मारपीट
Bamori, Guna | Nov 23, 2025 बमोरी थाने के धराबला गांव में ट्यूबवेल से पानी लगाने के लेकर बड़े भाई के साथ छोटे भाई ने मारपीट की है|जिसमें फरियादी कैलाश पुत्र सुखराम उम्र 60 साल में बताया कि बीते रोज 4:30 बजे के करीब मैं अपने खेत पर था तभी छोटा भाई माखन यादव कहने लगा कि यह मेरा ट्यूट्यूबवेल और चलने लगा मैंने उसे मना किया तो उसने व माखन यादव शिवकुमार यादव गोविंद यादव ने मारपीट की |