आपको बता दे की कबीरधाम जिले के कुकुर थाना क्षेत्र अंतर्गत पोलमी के कन्या आवासीय विद्यालय में अध्यनरत कक्षा छठवीं की बैगा आदिवासी छात्रा और राजेश्वरी की संदिग्ध मौत की मामला सामने आया था बताया जा रहा है कि छात्रा नवापारा पोलमी गांव की निवासी थी जिसकी शनिवार सुबह विद्यालय में उसकी तबीयत बिगड़ने पर अधीक्षका ने उसे पोलमी के सरकारी अस्पताल ले गई।