बीघापुर: कटरा दीवानखेड़ा गांव की जरूरतमंद बेटी की शादी में पुष्पेंद्र सिंह ने की आर्थिक मदद
Bighapur, Unnao | Sep 27, 2025 बीघापुर ब्लॉक की ग्राम पंचायत कटरादीवानखेड़ा मे एक जरूरतमंद परिवार में नन्हू धीमान पुत्र स्वर्गीय गोले की बेटी शालिनी देवी की शादी मे पुष्प फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष पुष्पेन्द्र प्रताप सिंह के द्वारा अपनी टीम व प्रतिनिधि आर के सिंह मामाजी को उनके आवास पर भेजकर आर्थिक मदद की ,मदद पाकर बेटी के परिजन भावुक हो गये है।