सागर: सागर-गढ़ाकोटा रोड पर भीषण हादसा, दो डंपर और कार की टक्कर, कार खंती में गिरी, लगा दो किलोमीटर लंबा जाम
Sagar, Sagar | Dec 29, 2025 सानौधा थाना क्षेत्र अंतर्गत सागर–गढ़ाकोटा रोड पर सोमवार दोपहर करीब 2 बजे बड़ा सड़क हादसा हो गया। नयाखेड़ा से बरपानी के बीच दो डंपरों और एक कार की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। हादसे में कार सड़क किनारे खंती में जा गिरी, जिसमें सवार लोग घायल हो गए। घायलों को तत्काल अस्पताल भिजवाया गया है। हादसे के बाद सड़क के दोनों और दो-दो किलोमीटर का लंबा जाम लग गया।