ठियोग: सैंज के साथ माईपुल के समीप एक ट्रक नदी के किनारे गिर गया, हादसे के कारण का अभी तक कोई पता नहीं चल पाया है
Theog, Shimla | Sep 15, 2025 सैंज के साथ माईपुल के समीप एक ट्रक रोड से नदी के किनारे गिर गया हादसे के कारणों का अभी तक कोई पता नही चल पाया हैं। वही जानकारी के मुताबिक ट्रक में बैठा व्यक्ति सुरक्षित बताया जा रहा है। गनीमत यह रही की यह ट्रक नदी के किनारे रुक गया। वरना एक बड़ा हादसा हो सकता था। सोमवार 3:40 के आसपास पुलिस प्रशासन ठियोग ने क्षेत्र के लोगों से गाड़ी धीरे चलाने की अपील की हैं।