ओबरा: थाना पिपरी की साइबर टीम ने फ्रॉड से हुई ₹35,000 की धनराशि पीड़िता के खाते में वापस कराई
Obra, Sonbhadra | Sep 28, 2025 पिपरी थाना क्षेत्र के रेनुकूट निवासिनि आवेदिका ज्योति मिश्रा पत्नी आशुतोष कुमार मिश्रा के खाते से बिना उनकी जानकारी के अनजान व्यक्ति द्वारा आवेदिका के बैंक से जुडे मोबाइल का कोड प्राप्त करके फोन पे यूपीआई आईडी बनाकर खाते मे मौजूद 35000/- रु को किसी अज्ञात खाते में ट्रांसफर कर लिया जिसके सम्बन्ध में उन्होंने तत्काल साइबर पुलिस पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई ।