कोटा: मंडी चौक तखतपुर में पॉकिटमारी करने वाले 2 व्यक्तियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
Kota, Bilaspur | Sep 14, 2025 मंडी चौक तखतपुर में स्वागत कार्यक्रम के दौरान प्रार्थी एवं अन्य लोगों से कुल 42,000 रू भीड़ का फायदा उठाकर किसी ने पैकिटमारी कर ली।प्रार्थी के रिपोर्ट पर पुलिस ने संदेही प्रकाश संवरा उम्र 23 वर्ष तथा हीरू संवरा उम्र 22वर्ष दोनों निवासी पंडरिया जिला कबीरधाम से पाकिटमारी का रकम 18,000 रुपए जप्त किया गया।दोनों आरोपीयों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया