गिद्धौर प्रखंड अंतर्गत मौरा बालू घाट को लेकर ग्रामीणों का विरोध लगातार तेज होता जा रहा है। शनिवार को प्रदर्शन में मौरा समेत आसपास के गांवों के ग्रामीण शामिल हुए। कृषि योग्य भूमि को बचाने की मांग को लेकर किसानों के साथ अब जीविका दीदियां भी सड़क पर उतर आई हैं। उक्त जानकारी 5 बजे दी। किसानों का कहना है कि बालू घाट के संचालन से खेतों की उपजाऊ मिट्टी नष्ट हो रही।