निम्बाहेड़ा: निंबाहेड़ा में सांसद खेल महोत्सव-2025 का रंगारंग शुभारंभ, खेल मैदान में खिलाड़ियों का जोश दिखा
निंबाहेड़ा में सांसद खेल महोत्सव–2025 के शहरी क्षेत्र का भव्य उद्घाटन समारोह राजकीय डॉ. भीमराव अंबेडकर स्नातकोत्तर महाविद्यालय के खेल मैदान में हुआ। मुख्य अतिथि पूर्व विधायक अशोक नवलखा और अध्यक्ष नितिन चतुर्वेदी रहे। कार्यक्रम में खिलाडियों ने कबड्डी, क्रिकेट, वॉलीबॉल और रस्साकशी जैसे खेलों में उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस दौरान बड़ी संख्या में खिलाड़ी मौजूद रहे।