कैलारस: श्री श्याम होटल के पास अर्टिगा कार ने एंबुलेंस चालक को मारी टक्कर, कैलारस से मुरैना रेफर
कैलारस अस्पताल पर एंबुलेंस 108 से पहाड़गढ़ लोकेशन BLS एंबुलेंस 108 के चालक राजेंद्र धाकड़ उम्र 45 वर्ष गंभीर हालत में लाया गया। बताया कि यह ऑन ड्यूटी थे और खाना खाने श्री श्याम होटल एमएस रोड पर पैदल गाड़ी को सड़क किनारे खड़ा करके जाते दौरान तेजी वाला प्रवाही के चलते अर्टिगा कार ने टक्कर मार दी। घटना 21 अक्टूबर शाम करीब 7 बजे की है। घायल को मुरैना रेफर किया।